
Dhanbad: धनबाद के अति व्यस्ततम सड़क एनएच 32 श्रमिक चौक के समीप गया पुल पर बुधवार की सुबह ओवरलेडेड ट्रेलर फंस गया है. जिस वजह दोनों ओर रांची मार्ग व बोकारो मार्ग पर जाम लग गया है. दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन कतार में खड़े हैं. पुलिस व प्रशासन की टीम जाम हटाने में जुटी हुई है.
पुल को सुरक्षित रखने के मकसद से पुल पर गार्डर लगा था. इसी गार्डर में ओवरलोडेड वाहन फंस गया है. वाहन फंसने से रेलवे का गार्डर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे सुधारने की कोशिश के साथ ही जाम हटाने का प्रयास भी जारी है. बता दें कि गया पुल पर पहले भी ऊंची गाड़ियां फंस चुकी है. यहां वाहन फंसने से अक्सर जाम की समस्या लगी रहती है.