
Ranchi: राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित चकला गांव में आपसी विवाद में दोस्त ने अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम निकी नायक है और वह चकला गांव का रहने वाला है. ओरमांझी थाने की पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया था. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में अब तक जानकारी मिली है कि पैसे की लेनदेन की वजह से दोस्त ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी निक्की नायक की कोविड टेस्ट करा रही है.कोविड टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे बाबानगरी देवघर, की पूजा अर्चना