
Jamshedpur : स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर सामाजिक अटल विचार वाहिनी की ओर से कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सभी जाति, धर्म संप्रदाय और राजनीतिक दलों के लोग मौजूद थे. विधायक सरयू राय भी मौजूद थे. संस्था के संरक्षक पूर्व भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी भारतीय राजनीति के इकलौते ऐसे नेता थे, जिनकी कद्र सभी दलों में होती थी. जब वे सदन में बोलने के लिए खड़े होते थे, तब समूचा विपक्ष उन्हें सुनता था और उनकी बातों पर अमल करता था. आज के नेता सत्ता मिलने के बाद मदांध हो जाते हैं. ऐसा व्यवहार करते हैं, कि मानो उन्हें सदा के लिए सत्ता मिल गई है. कार्यशाला के माध्यम से समाज के हर वर्गों को सम्मानित किया गया.
ये हुए सम्मानित
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, विमला देसाई, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, जयप्रकाश राय, मनमोहन चौधरी, शिवशंकर सिंह आदि को सम्मानित किया गया.


इसे भी पढ़ें- अटल बिहारी वायपेयीः नाम की तरह ही अटल था उनका वाक्य, 1999 में वादा किया 2000 में पूरा किया



