
Jamshedpur : राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) जमशेदपुर की ओर से स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत 1 मई से 15 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रयोगशाला के निदेशक डॉ. इंद्रनील चट्टोराज के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के लिए तथा गठित समिति के सदस्यों और कार्मिकों द्वारा प्रयोगशाला के साथ-साथ पाइलट प्लांट, एलएसटीएफ़, मैग्निशियम तथा दोनों आवासीय कॉलोनी गोलमुरी एवं एग्रीको में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. दोनों आवासीय कॉलोनी के निवासियों द्वारा वेलफेयर कमिटी के सहयोग से अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ, सुंदर तथा स्वस्थ बनाये रखने हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता, कार्मिकों के लिए हिन्दी स्लोगन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता (हिन्दी/अंग्रेजी) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों के बीच स्वच्छता को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अरविंद सिन्हा,डॉ. शर्मिष्ठा सागर, डॉ. के.एल. हांसदा, डॉ. डी. मिश्रा, शुभजीत बनर्जी, अजय तिर्की, पंकज कुमार, वेद प्रकाश, अमोद कुमार, राजीव रंजन श्रीवास्तव, डॉ. अंजनी कुमार साहू, कृष्णा कुमार, परमार्थ सुमन आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

