
Chatra: अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में चतरा रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों के साथ साथ आर्ट ऑफ लिविंग,सहित अन्य संगठनों के एक दर्जन रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ विजय कुमार अग्रवाल ने झंडोतोलन कर किया. मौके पर रेड क्रॉस के सचिव राजकुमार अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुवे रेड क्रॉस के सचिव राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि चतरा रेड क्रॉस के द्वारा प्रत्येक माह थेलीसेमिया से ग्रसित 50 से अधिक मरीजों को निःशुल्क रक्त दिया जाता है. इसी निमित यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR ACCIDENT : टेल्को में कार ने बाइक को मारी टक्कर, टाटा मोटर्स कर्मी की मौत
