
Koderma. सफाई कर्मचारियों का संगठन झारखंड राज्य लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन, नगर पर्षद झुमरीतिलैया का प्रथम सम्मलेन राणीसती धर्मशाला मे संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता रवि शंकर दास व संचालन संतोष कुमार ने किया. सम्मेलन मे सर्वप्रथम शोक प्रस्ताव पेश किया किया, जिस पर एक मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
मजदूर कर्मचारियों पर चौतरफा हमला हो रहा है
सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति के जिला सचिव दिनेश रविदास ने कहा कि सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण मजदूर कर्मचारियों पर चौतरफ़ा हमला हो रहा है. मजदूर वर्ग को संगठित होकर मुकाबला करना होगा. समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष रामरतन अवध्या ने कहा कि सफाई मजदूर करते हैं और अवार्ड पदाधिकारी को मिलता है.


इसे भी पढ़ें : कोडरमा : केटीपीएस पावर प्लांट के विस्थापित किसानों को अब तक नहीं मिला मुआवजा


कोरोना वारियर्स को उचित सम्मान और न्यूनतम मजदूरी मिले
कहा कि सफाई कर्मियों और कोरोना वारियर्स को उचित सम्मान और न्यूनतम मजदूरी मिलना चाहिए. मुख्य वक्ता सीटू राज्य कमिटी सदस्य और मजदूर नेता संजय पासवान ने कहा कि निजीकरण के रास्ते देश मे कम्पनी राज कायम करने की साजिश हो रही है. मोदी सरकार सिर्फ अपने पूँजीपति मित्र अडानी, अम्बानी के लिए काम रही है. मजदूरों के अधिकारों की रक्षा बाले 48 श्रम क़ानून को समाप्त कर चार लेबर कोड बना दिया गया है. जो 300 सौ से कम मजदूरों वाले प्रतिष्ठानों मे काम करने वाले मजदूरों को हटाने का अधिकार देता है.
50 से कम मजदूर वाले जगहों पर श्रम क़ानून लागू नहीं होगा. उन्होंने 26 नवम्बर की देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. सम्मलेन को नगर पंचायत डोमचांच से लक्ष्मण दास, सुदामा कुमार दास, अजय दास, भागी दास, नगर पंचायत कोडरमा से कन्हैया कुमार, सियाराम, राधेश्याम दास ने भी सम्बोधित किया
इसे भी पढ़ें : धनबाद में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत.
25 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी का चुनाव
सम्मलेन मे सर्वसम्मति से 25 सदस्यीय कार्यकारिणी कमिटी का चुनाव किया गया, जिसमे संरक्षक राम रतन अवध्या, अध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष महेंद्र रविदास, राजू लाल, उपेंद्र रविदास, दिनेश शर्मा, सचिव रविशंकर दास, उप सचिव गणेश कुमार, लेखो महतो, राजू राम, कोषाध्यक्ष प्रेम रजक, सह कोषाध्यक्ष रविदास, अर्जुन भुइयां एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे रोहित कुमार, रवि कुमार, अर्जुन भुइयां, राजू मेस्तर, मुकेश कुमार, प्रभु भुइयां, दीपक भुइयां, सोनू भुइयां, विजय भुइयां, बाबू भुइयां, बाबू भुइयां, बिनोद डोम, सुरेंद्र राम चुने गये. धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार ने किया.
इसे भी पढ़ें : हाय रे डिस्टिलरी तालाब! पार्क ने किया ‘अधमरा’, ये नया सब्जी मार्केट तो जान ही लेकर मानेगा