
Jamshedpur/Ranchi : 10 सितंबर को जमशेदपुर में ओपन झारखंड पावरलिफ्टिंग व डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसके अगले दिन 11 सितंबर को मिस्टर झारखंड ओपन क्लासिक बॉडी बिल्डिंग एंड मेंस स्पोर्ट्स फिजीक का भी आयोजन होगा.

इसके अलावे इसी दिन वुमंस बेस्ट मॉडल फिजीक चैंपियनशिप भी आयोजित होगी. दोनों प्रतियोगिताएं जमशेदपुर के साकची स्थित बंगाल क्लब में आयोजित होनी हैं. प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर को जमशेदपुर में होगा. इसके बाद 10 सितंबर को पावरलिफ्टिंग और 11 सितंबर को बॉडी बिल्डिंग में भाग लेने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: मनरेगा : बिना काम 9.06 लाख से अधिक की निकासी, बीडीओ पोटका पर हुई कार्रवाई