
Ranchi: राज अस्पताल, मेन रोड रांची में डॉ वेद प्रकाश वर्मा की ओपीडी सेवा शुरू हो गयी है. देश के जानेमाने यूरोलॉजिस्ट डॉ वर्मा ओपीडी में 13 /05/2019 से मरीजों को देखेंगे. बुधवार और रविवार को छोड़कर वे प्रतिदिन 1.30 से दोपहर 3.00 बजे तक मरीजों को देखेंगे.
इसे भी पढ़ेंः बड़ा तालाब में खड़ी कंक्रीट की दीवार से ग्राउंड वाटर रिचार्ज हुआ बंद
बता दें कि डॉ वेद प्रकाश वर्मा ने अपनी पढ़ाई एमबीबीएस, एमएस (नयी दिल्ली) और यूरोलॉजी में एम सीएच (किंग्स जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ) से की है.


साथ ही डॉ वर्मा ने पेडिएट्रिक यूरोलॉजी, ओपन सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, जेनिटल एंड यूरोदर्ल सर्जरी, फिमेल यूरोलॉजी पर कई कार्यशालाएं आयोजित की हैं. डॉ वर्मा पेशाब, किडनी, स्टोन संबंधी रोगों के लिए अलग से जाने जाते हैं.


राज अस्पताल के सीईओ साहिल गंभीर ने इसकी सूचना देते हुए बताया कि डॉ वर्मा का अस्पताल में समय देना शहर के लिए एक उपलब्धि है.
इसे भी पढ़ेंः झारखंड की चार सीटों में रविवार को पड़े 64.46 प्रतिशत वोट : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी