
Ranchi : झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष एचसी मिश्रा के निर्देश पर रविवार को ऑनलाइन जेल अदालत का आयोजन हुआ. जेल अदालत में सुनवाई के बाद दो बंदियों को रिहा किया गया. इनमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी और एसडीजेएम की अदालत से एक-एक बंदी रिहा हुए.
रिहा होनेवाले बंदियों में वीर लोहरा और कृष्णा बाउरी शामिल हैं. इस जेल अदालत की विशेषता यह रही कि सभी न्यायिक पदाधिकारी अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से जुड़े.
इस सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी, न्यायिक दंडाधिकारी दंडाधिकारी, न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार,जेल अधीक्षक हामिक अख्तर उपस्थित थे.
इस अवसर पर जेल के पारा लीगल वालंटियर के द्वारा कोरोना से बचाव से संबंधित जानकारी कैदियों को दी गयी.
इसे भी पढ़ें – सरकार को धान बेचने पर किसानों के खाते में तत्काल आ जायेगी आधी राशि