
Patna : मंगोलिया से 23 सदस्यों का शिष्टमंडल भारत आया है. ये सभी बोधगया में घूमने के लिए आये हैं. हालांकि इनमें से एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकला है. इस शिष्टमंडल के सदस्यों ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की थी. अब शिष्टमंडल के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव निकल जाने से दिल्ली से लेकर गया तक में हड़कंप मचा हुआ है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें : पटना में रेरा ने साईं एन्क्लेव और श्री अनु आनंद कंस्ट्रक्शन का रजिस्ट्रेशन किया निलंबित
जानकारी के अनुसार मंगोलिया की संसद के अध्यक्ष गोम्बोजव झंडनशतर के नेतृत्व में यह शिष्टमंडल आया हुआ है. डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि पॉजिटिव सदस्य को मगध मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सैंपल को जांच के लिए बाहर भी भेजा जायेगा, ताकि ओमिक्रॉन को लेकर पुख्ता जानकारी मिल सके. फिलहाल मरीज को 10 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा-लातेहार में गजराज का आतंक, दहशत में कट रही है ग्रामीणों की रात