
Howrah : पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज हावड़ा में शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक जटू लाहिड़ी ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
लाहिड़ी ने संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल कांग्रेस का ‘‘वफादार सिपाही’’ होने के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी अनदेखी की.
इसे भी पढ़ें : बंगाल चुनाव : दीदी के खास रहे दिनेश त्रिवेदी ने थामा भाजपा का दामन, अब दादा और मिथुन पर निगाहें


उन्होंने कहा, ‘‘टिकट नहीं मिलने से ज्यादा मुझे इस बात का दुख है कि एक बाहरी व्यक्ति जिसका मतदाताओं के साथ कोई संपर्क नहीं है, और उन्हें पार्टी में शामिल किए जाने के कुछ ही दिन बाद टिकट दे दिया गया. ऐसा लगता है कि तृणमूल कांग्रेस को अब हमारी जरूरत नहीं है. मैं पार्टी छोड़ रहा हूं.’’


तृणमूल कांग्रेस ने हावड़ा की शिवपुर सीट से पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है. लाहिड़ी ने यह भी संकेत दिया कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, भाजपा सूत्रों का कहना है कि लाहिड़ी के पार्टी में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें :शानदार उपलब्धि : भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर