
Jamshedpur : जिले सहित राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत सरकारी स्कूलों में छठी से लेकर 12वीं तक की छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी. हालांकि बर्मामाइंस बीपीएम हाई स्कूल सहित कोल्हान प्रमंडल के कई स्कूलों में यह योजना शुरू कर दी गई है.
इस योजना के तहत छात्राओं को एक महीने के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें एक महीने के अंदर छात्राओं को इतना सफल बना दिया जाएगा कि वे किसी दुर्घटना के समय अपनी सुरक्षा कर सकेंगी. इस योजना को सभी स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा, जिसके लिए स्कूलों में पर्सनल ट्रेनर छात्राओं को ट्रेंड करेंगे. अब तक इस योजना के तहत जिले के लगभग 2000 छात्राओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. बचे हुए स्कूलों में इसकी प्रक्रिया शुरू करने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में मिठाई खा रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

