
Koderma: वन विभाग की टीम ने शनिवार को दोपहर 12 बजे गुप्त सूचना के आधार पर निरू पहाडी के समीप एक टन ढिबरा लदा टेम्पो को जब्त किया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस बाबत रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी. ढोलाकोला जंगल से तिलैया की एक टेम्पो ढिबरा लोड करके जा रहा था, गश्ती दल को देखते हुए टेम्पो स्पीड में भागने लगा. जिसे बाद में निरू पहाडी के समीप टेम्पो को जब्त कर लिया गया. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इस टेम्पो में एक टन ढिबरा लोड है. इसकी कीमत लगभग एक लाख है. इस छापामारी के दौरान अभिमन्यु कुमार, राजेश कुमार यादव, राकेश कुमार, अनिल यादव, जावेद, पुनम राम आदि जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:बार कांउसिल ने तीन जिलों के नोटरी पब्लिक को किया शो कॉउज, गलत तरीके से करते थे एफिडेविट जारी