
Dhanbad : जिले के सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपुरा में बैंक से रूपये निकाल कर निकली महिला से झपटमार ने एक लाख रूपये उड़ाया. भुक्तभोगी महिला गौशाला नूतनडीह निवासी रघु यादव की पत्नी श्यामली देवी बताई जा रही है. वह बैंक से रूपये निकालकर शहरपूरा बाजार जा रही थी. इसी दौरान हेलमेट पहने बाइकर्स उसके हाथ से थैला झपट कर फरार हो गया. थैले में एक लाख रूपये थे.
घटना की सूचना मिलने पर सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, सिंदरी थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला से पूछताछ की. पुलिस श्यामली देवी को साथ लेकर कई स्थानों पर गई और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. हालांकि, अभी तक अपराधियों का सुराग नहीं लगा है.
श्यामली ने बताया है कि थैले में एक लाख रूपया नगद और एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक आदि थे. महिला ने बताया कि उसने बेटी की शादी के लिए रुपए की निकासी की थी. मई में बेटी की शादी है. इधर, सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि अपराधियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. उन्हें जल्द पकड़ लिया जायेगा.