
Simdega : कोलेबिरा – गुमला रोड स्थित जामटोली के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोलेबिरा से गुमला की ओर मेला देखकर एक व्यक्ति बाईक से लौट रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित होकर बाईक पेड़ से टक्करा गयी. उक्त घटना में बाईक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. वहीं कोलेबिरा बरवाडीह डोम टोली रोड स्थित पपराघाट के समीप बोम्बलकेरा बेंदोपानी निवासी मंगल समद उम्र करीब 20 वर्ष एवं रेलम तोपनो उम्र करीब 20 वर्ष बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों नशे की हालत में एक पेड़ को टक्कर मार दी. पीछे उनके परिजन भी आ रहे थे. परिजनों ने दोनों घायल को कोलिबिरा सदर अस्पताल ले गए. वहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों घालय रथ मेला देखने कोलिबिरा गए थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.