
Koderma : जिले के डोमचांच थाना के बगडो पंचायत में बरमसिया के समीप मंगलवार की सुबह हाईवा की चपेट में आने से इशाक मियां (60 वर्ष, बरमसिया) की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार वह सड़क के किनारे पैदल जा रहा था. इसी दौरान हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. मौके पर डोमचांच थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार पहुंचे हैं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.