
Jamshedpur : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत उत्कल ऑटो के पास सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनो की पहचान नही हो पाई है. आदित्यपुर पुलिस दोनो की पहचान में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार दोनो घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे. एंबुलेंस की मदद से दोनो को अस्पताल पहुंचाया गया. संभावना जताई जा रही हैं कि अज्ञात वाहन ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया होगा.