Jharia: धनबाद नगर निगमवार्ड संख्या 43 के हेटलिबांध निवासी 30 वर्षीय सुधीर वर्मा की मौत डेंगू के चपेट में आने से हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम सुधीर को हल्का बुखार आया था. परिजन उसे इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच अस्पताल ले गये. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रांची के रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के दौरान, सुधीर ने रास्ते में हीदम तोड़ दिया.
दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है कहर
गौरतलब है कि नगर निगम और जिला प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद झरिया में डेंगू का कहर दिनों-दिनबढ़ता ही जा रहा है. अब तक डेंगू से झरिया में चार लोगों की मौत हो चुकी है. दर्जनों लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं. लेकिन निगम या जिला प्रशासन इस ओर से गंभीर नहीं है. अभी तक मलेरिया से बचाव के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं लोग वार्ड 43 के पार्षद आयशा खातून पर सफाई के प्रति लापरवाही को लेकर गुस्से में हैं.
इसे भी पढ़ेंः झरिया में डेंगू का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
इसे भी पढ़ेंः फर्जी कागजात बनाकर सरकारी जमीन की रजिस्ट्री, चार को एसडीओ ने पकड़ा
Comments are closed.