
Koderma: जिले में दो अलग अलग हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक महिला घायल हो गयी. मंगलवार की सुबह तिलैया थाना अंतर्गत गुमो चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गुमो चौक के समीप अज्ञात वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना तिलैया पुलिस को मिलने के बाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर दल बल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. वहीं दूसरी घटना मंगलवार दोपहर कोडरमा थाना के पास बाइक से गिरकर एक महिला घायल हो गई. घायल की पहचान मंजू देवी (उम्र 35 वर्ष पति संतोष राणा, ग्राम चुटियारो) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार अपनी मोटरसाइकिल से कोर्ट की तरफ आने के दौरान कोडरमा थाना के पास ब्रेकर रहने के कारण बाइक पर पीछे बैठी महिला अचानक नीचे गिर कर घायल हो गई. आसपास के लोगों के मदद से कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहारः कैमूर में नाबालिग से ‘रेप के आरोप’ में स्कूल प्रिंसिपल गिरफ़्तार