
Giridih: गिरिडीह के जमुआ चतरो मेन रोड के खेतुडीह में शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो रहा है. जानकारी के अनुसार जिले के भेलवाघाटी थाना इलाके के दुलौरी गांव निवासी उदय कुमार राय और देवरी के धनुकडीह गांव निवासी विकास राय दोनों कोडरमा के नवलसाही से वापस अपने अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जब दोनों बाइक से खेतुडीह मोड पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन ने दोनों के बाइक को टक्कर मार दिया. जिसे उदय राय की मौत मौके पर ही हो गई. विकास राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
