
Ranchi: अशोक नगर के पास दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. हादसा राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हिलटॉप शो रूम के पास हुई. जहां बाइकसवार युवक को पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में छोटू नाम के युवक की मौत हो गई. मृतक अरगोड़ा ढेला टोली का रहने वाला था.
वहीं दूसरी बाइक सवार युवक का नाम सम्राट बताया जा रहा है जो हेहल का रहने वाला है. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार छोटू बाइक चला रहा था, एकाएक उसने ब्रेक लगा दिया, तभी पीछे से आ रही सम्राट की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप: हरियाणा से हार कर उप विजेता बना झारखंड

