
Dhanbad : आठवें दिन मंगलवार को निरसा स्थित ईसीएल खुदिया खदान के बीपी सिम से एक पंप ऑपरेटर का शव मिला है. एक अन्य की तलाश जारी है. खदान में पानी भर जाने की वजह से दो पंप ऑपरेटर लापता थे. इनमें एक का शव मिला है.
धरने पर बैठे परिजन


शव के खदान से बाहर निकलाते ही मृतक के परिजन धरने पर बैठ गए. परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन अंधेरे में चुपके से लाश ले जा रहे थे. इधर, ईसीएल प्रबंधन से जुड़े लोग मौके से नदारद हो गए.
राहत की गति रही धीमी
कोलियरी कर्मी यूनियन नेता और परिजनों ने साफ तौर पर इस घटना को लेकर ईसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब खदान के अंदर खतरा था तो कर्मियों को नहीं भेजना चाहिए था. कहा जा रहा है कि खदान में मजदूरों के फंसने के बाद राहत कार्य धीमी गति से चली. इस वजह से शव को निकालने में आठ दिनों का वक्त लग गया.
इसे भी पढ़ें :