
Jamshedpur : उलीडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को उलीडीह थाना क्षेत्र के बालेश्वर पथ में छापेमारी करके गांजा के साथ कुंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. कुंदन डिमना रोड का रहने वाला है. तलाशी के क्रम में पुलिस ने उसकी जेब से गांजा बरामद किया. गांजा बरामदगी के बाद उलीडीह थाने में एसआई मेघनाथ मंडल के बयान पर कुंदन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गांजा व ब्राउन शुगर तस्करों पर पुलिस की नजर
जिले ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान की पुलिस ब्राउन शुगर और गांजा तस्करों पर नजर रख रही है. पिछले चार माह के अंतराल में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेजा गया है. शहर में इसकी बिक्री भी पहले की अपेक्षा काफी कम हो गई है. बावजूद पुलिस इसपर पैनी नजर रखे हुए है.


इसे भी पढ़ें- पंचायतों में ऑडिट के नाम पर मोटी वसूली कर रहे फर्जी सीए



