
Jamshedpur : जमशेदपुर के टाटा मोटर्स प्लांट के स्टोर से चांदी के सिक्के और घड़ी गायब होने के मामले में पुलिस ने गणेश बेहरा को गिरफ्तार किया है. गणेश टाटा मोटर्स के बाई सिक्स कर्मी है. गणेश की निशानदेही में पुलिस ने दो चांदी का सिक्का और चार घड़ी को बरामद किया है. इस मामले में प्लांट के डीजीएम अमितेष पांडेय ने विकास कुमार, शालिनी तिर्की, गणेश बेहरा नंदलाल महतो और एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ कंपनी से 596 चांदी के सिक्के और 20 घड़ियां चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. मामला तब सामने आया जब कंपनी ने ऑडिट करवाया. जांच के दौरान ही मामला सामने आया. शिकायत के बाद पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इधर बिष्टुपुर पुलिस ने मोबाइल लूट करने के आरोप में इशाक अंसारी उर्फ किस्मत अंसारी और विनीत कुमार सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है. दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : Saraikela : आखिर कबतक होता रहेगा गम्हरिया प्रखंड के शिक्षकों से सौतेला व्यवहार, आवंटन के बावजूद वेतन से वंचित

