
Ranchi : राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र निवासी से बिटकॉइन में पैसे डबल कराने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी की गयी है. इस मामले को लेकर चुटिया थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. कृष्णापुरी रोड नंबर एक की रहनेवाली नूतन कुमारी ने एफआइआर दर्ज करायी है. नूतन कुमारी ने बताया कि 19 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए एक मैसेज देखा. जिसमें बिटकॉइन एप के बारे में बताया गया था कि कैसे इसमें इनवेस्टमेंट करने से कुछ ही दिनों में पैसे दोगुने हो जाते हैं. यह मैसेज देख नूतन कुमारी ने उक्त एप के जरिए अपना भी एक एकाउंट क्रिएट किया. फिर एक बैंक एकाउंट नंबर दिया गया और उस पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया. नूतन ने दिये गये एकाउंट पर पहली बार में 10 हजार रुपये ट्रांसफर किये. उसे फोन कर बताया गया कि पैसे दोगुने होने में तीन लगते हैं. आपको 20 हजार रुपये और देने होंगे. नूतन ने फिर पैसे ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद नूतन से फिर पैसे मांगे गये. नूतन ने पांच बार में कुल 1.30 लाख रुपये बताये गये एकाउंट नंबर पर ट्रांसफर कर दिये. लेकिन नूतन के पैसे न ही डबल हुए और न ही वापस मिले. तब उन्हें लगा कि वह ठगी की शिकार हुई हैं. इसके बाद नूतन ने चुटिया थाना में उक्त मोबाइल नंबरों के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज कराया जिनसे उन्हें फोन आया था.
इसे भी पढ़ें – Budget 2022: जमशेदपुर के बड़े कारोबारियों को भाया मोदी सरकार का बजट, छोटे निराश, जानिए किन फैसलों ने दी आशा-निराशा