
Jamshedpur : शादी करने का झांसा देकर जुगसलाई के एक होटल में बुलाकर यौन शोषण करने के आरोपी राकेश कुमार को जुगसलाई पुलिस ने छह दिनों के बाद मोबाइल का लोकेशन के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से बिहार के रजौली का रहने वाला है, लेकिन जुगसलाई एमइ स्कूल रोड में किराये का मकान में रह रहा था.
छह माह से कर रहा था यौन शोषण
आरोपी राकेश कुमार अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के साथ पिछले छह माह से जान-पहचान बनाए हुए था और उसे होटलों में ले जाकर यौन शोषण करता था. इस बीच युवती जब भी शादी करने की बात कहती थी, तब वह शीघ्र शादी कर लेने की बात कहकर टाल-मटोल कर जाता था.


स्टेशन के लॉज में ले गया था अंतिम बार


राकेश कुमार ने अंतिम बार युवती को स्टेशन रोड पर स्थित होटल के एक लॉज में लेकर गया था. तब युवती ने यौन शोषण का विरोध किया था और कहा था कि वह इसकी शिकायत थाने पर जाकर कर देगा. उसके बाद युवती ने ठीक वैसा ही किया था.
इसे भी पढ़ें- टाटानगर पार्किंग स्टैंड : 4.61 करोड़ का टेंडर लेने से कतरा रहे हैं दबंग ठेकेदार