
Jamshedpur : एक करोड़ का इनामी नक्सली असीम मंडल दस्ते का बोड़ाम में भ्रमण करने की सूचना पर बुधवार को एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन बोड़ाम के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और वहां पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की. हालाकि पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगी.
इन क्षेत्रों में की गयी छापेमारी
बोड़ाम के नक्सल प्रभावित कोयरा, जोजरोडीह, मुर्गाटांड़ आदि इलाके में छापेमारी की गयी. इस दौरान एसएसपी के साथ ग्रामीण एसपी नाथु सिंह मीणा, डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, इंस्पेक्टर हीरालाल महतो, थाना प्रभारी बोड़ाम शंकर लकड़ा आदि शामिल थे.


थानेदार ने की गांव के लोगों से पूछताछ




पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम तुंगबुरु कैम्प के जवानों के साथ झुंझका, राजाबासा, मेघादह आदि क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान थानेदार ने नक्सलियों के गतिविधियों के बारे में गांव के लोगों से भी पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें- कोल्हान के ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ रहा है नक्सली बंद का प्रभाव