
Ranchi: पुरानी पेंशन मिलने की उम्मीद से रविवार को रांची में भीड़ उमड़ पड़ी है. झारखंड के हर जिले,प्रखंड में कार्यरत कर्मचारी अपनी इस बहुप्रतिक्षित मांग के पूरा होने की आशा में रांची पहुंच रहे हैं. गोला,पेटरवार सहित कई जगहों लंबा जाम भी लग गया है. लगभग हर जिले से 200-250 से अधिक वाहन रांची की ओर आ रहे हैं. इससे रांची शहर में भी कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है.
नेशनल ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत चलाये जा रहे राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन में रांची को मोरहाबादी मैदान में पेंशन जयघोष सम्मेलन का आयोजन किया गया है. प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि सभी विभागों में 2004 से नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी रांची पहुंच रहे हैं जिन्हें अभी शेयर बाजार आधारित पेंशन की सुविधा मिल रही है. इस जयघोष सम्मलेन के जरिये 2004 से पहले लागू पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने की मांग पूरजोर तरीके से की जायेगी. दोपहर बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस जयघोष सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. ऐसे में यह उम्मीद जतायी जा रही है कि सीएम झारखंड में पुरानी पेंशन बहाली करने की घोषणा कर दें. सीएम की घोषणा के बाद कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू भी कर दिया जाएगा.