
Jamshedppur : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पटमदा प्रखंड के झारखंड आंदोलनकारियों ने सुबह-सुबह बेलटांड़ चौक से रवाना होने के पश्चात रांची में आयोजित डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम में शिरकत की. रैली का नेतृत्व कर रहे आंदोलनकारी आनंदमय महतो व रामनाथ महतो ने बताया कि राज्य गठन के 22 वर्षों के बाद भी अब तक आंदोलनकारियों को उचित सम्मान व सुविधाएं नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार है जो खुद आंदोलनकारी परिवार से हैं इसलिए उनसे काफी उम्मीदें हैं.
उन्होंने बताया कि जब तक हक व अधिकार नहीं मिल जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान मुख्य रूप से रामनाथ महतो, रसराज महतो, दुलाल कुंभकार, मिहिर तिवारी, अभिलाष महतो, नासिरुद्दीन अंसारी, चित्त महतो, संतोष महतो, सहदेव महतो समेत दर्जनों लोग शामिल थे. इधर देर शाम रांची से लौटने के पश्चात रामनाथ महतो ने बताया कि केंद्रीय कमेटी के मथुरा महतो, राजू महतो एवं पुष्कर महतो समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर रांची में 25 फरवरी को आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय हुआ है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand NEWS : ऑपरेशन डबल बुल के तहत 10 लाख का इनामी बलराम सहित 9 नक्सली गिरफ्तार