
Ranchi : रांची जिला प्रशासन कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर तत्पर है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद 1 सितंबर को रांची के 20 केंद्रों पर कोरोना जांच की जायेंगी. इसके लिए 26 टीमें काम करेंगी. सभी टीमों के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं.
लक्ष्य के अनुसार करीब 8400 लोगों के कोरोना सैंपल लिये जाने हैं. यह जांच आरटीपीसीआर या फिर रैपिड एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से की जायेगी. सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक राज्य के विभिन्न प्रखंडों के कोरोना जांच केंद्रों में सैंपल लिये जायेंगे. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद इस तरह के जांच कैंप सभी जिलों में लगाये जा रहे हैं. इसमें दिये गये लक्ष्य की प्राप्ति को जरूरी किया गया है.
इसे भी पढ़ें – NEET परीक्षा की तैयारी को लेकर रांची डीसी ने की बैठक, कहा- कोरोना गाइडलाइन का रखा जाए ध्यान
लक्षणवाले लोगों का रैपिड और आरटीपीसीआर दोनों सैंपल लिया जायेगा
जब कोई व्यक्ति कोविड टेस्ट के लिए आयेगा तो टीम का एक सदस्य कोविड मरीजों के लक्षणों की जांच करेगा. ताकि बिना लक्षणवाले मरीजों की रैपिड एंटीजेन टेस्ट की जाये और लक्षणवाले मरीजों के लिए रैपिड एंटीजेन और आरटीपीसीआर दोनों टेस्ट के लिए निर्देश दिये जा सकें. वहीं सैंपल कलेक्शन के लिए अलग से टीम बनायी गयी है.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद कोरोना पॉजिटिव
इन स्थानों पर लगेगा कैंप
सीएमपीडीआइ कांके, जिला स्कूल शहीद चौक, स्वागत बैंक्वेट हॉल हरमू, रामलखन यादव कॉलेज कोकर, डोरंडा कॉलेज, क्रॉउन पब्लिक स्कूल रातू रोड, वेयर हाउस कांके, रातू ब्लॉक परिसर, राज्य जलछाजन प्रशिक्षण केंद्र नगड़ी, बुनियादी स्कूल नामकुम, सीएचसी सिल्ली, सीएचसी अनगढ़ा, सीएचसी पिस्का ओरमांझी, एसएस हाई स्कूल मांडर, मिडिल स्कूल ब्यॉज बेड़ो, वीर बुद्धू भगत कॉलेज चान्हो, सब डिवीजनल अस्पताल बुंडू, सीएचसी लापुंग, सीएचसी तमाड़, सीएचसी सोनाहातू.
इसे भी पढ़ें – मिसाइल तैनाती के बाद लद्दाख में और डोकलाम के नजदीक हेलिपोर्ट्स बना रहा चीन