
Jamshedpur : जमशेदपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर सामाजिक संगठन सेवा ही लक्ष्य द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य के पूर्व मंत्री सह आजसू के केंद्रीय सदस्य रामचंद्र साहिस और जिला परिषद उपाध्यक्ष तथा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्ययक्ष राजकुमार सिंह इस अवसर पर रक्तदाताओं की हौसला आफजाई करने पहुचे थे. सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा हर साल नेताजी की जयंती धूमधाम से मनायी जाती है, लेकिन कोरोना प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए इस साल रक्कदान के माध्यम से मानव सेवा कर इस खास दिवस को मनाया गया. संस्था के संरक्षक माणिक मल्लिक ने कहा कि इस खास दिन पर हम सभी नेताजी के चरणों मे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मानव सेवा में जुटे हैं, ताकि उनकी जयंती पर हम सभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें.
इसे भी पढ़ें – नेटवर्क नहीं बनेगा पढाई में बाधक, राज्य के सुदूर इलाकों में मोबाइल क्लास से होगा ज्ञानवर्धन