
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में चल रहे जेएसए लीग के तीसरे दिन क्लासिक एट लक्ष्मीनगर और जंगल टाइगर फुटबॉल क्लब के अलावा शिशू डॉम कॉम क्लब और आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के बीच मैच खेला गया. टिनप्लेट मैदान में क्लासिक एट लक्ष्मीनगर और जंगल टाइगर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर पाई. दोनों टीमें बराबरी पर रही. वहीं बिष्टुपुर गोपाल मैदान में शिशू डॉम कॉम क्लब और आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के बीच खेला गया जिसमें शिशू डॉम कॉम क्लब ने आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन को 2-1 से हरा दिया. शिशू डॉम कॉम क्लब की ओर से मेघराय मार्डी ने पहला गोल 39वें मिनट पर किया जबकि शत्रूघन टुडू ने 43 मिनट में गोल कर मैच को 2-0 में कर दिया. हालांकि, इस बीच 43वें मिनट में आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के खिलाड़ी अमित कुमार टुडू ने 51वें मिनट में गोल कर मैच को 2-1 पर ला खड़ा किया पर इसके बाद शिशू डॉम कॉम क्लब ने आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और जीत अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें : 20 जून को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय ने रद्द की परीक्षा