
New Delhi: भारतीय रिजर्व बैंक बाजार से 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट वापस ले सकता है. आरबीआइ के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने इससे जुड़ी अहम जानकारी दी है.

महेश ने कहा कि 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर विचार हो रहा है.
बता दें कि आरबीआइ पुराने नोटों को चलन से बाहर करने से पहले उसी कीमत के नये नोट बाजार में जारी करता है. जब बाजार में नये नोट चलन में आ जाते हैं, तब पुराने नोटों को वापस लिया जा सकता है.
दो साल पहले देश में फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिहाज से कई कीमतों के नये नोट जारी किए गये थे. अब नये नोट बाजार में चलन में आ चुके हैं, इसलिए फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिए आरबीआइ पुरानी सीरीज के कई नोट वापस ले सकता है.
जब भी इन पुराने नोटों के चलन पर रोक लगेगी, तब लोगों को ये पुराने नोट बैंक में जमा करने का समय दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के सामने विक्टोरिया मेमोरियल में लगे जय श्रीराम के नारे, गुस्सायी दीदी ने मंच छोड़ा