
Dhanbad: धनबाद का बाघमारा कॉलेज फिर एक बार विबाद में आ गया है. बाघमारा में शिक्षा के मंदिर पर दाग लगा है. इंटर की छात्रा ने मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर पर लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है.
आरोप है कि फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से भद्दी-भद्दी टिप्पणियां करते हैं. प्रोफेसर की हरकतों से परेशान छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद आज छात्रा के परिजन तथा कॉलेज के छात्रों ने प्रोफेसर की पिटाई कर दी.
मामले को लेकर बाघमारा थाना में प्रोफेसर पर छेडख़ानी करने का आरोप लिखित शिकायत दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रोफेसर हमेशा से अपनी हरकतों को लेकर विवाद में रहा है. इसके बावजूद आरोपी प्रोफेसर पर कभी कोई कार्रवाई कॉलेज प्रबंधन,विश्वविद्यालय नही की है. कॉलेज के छात्र का कहना कि कॉलेज प्रशासन आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करे नहीं तो आगे हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे.