
Giridih/Koderma : सात माह से बकाया मानेदय भुगतान की मांग को लेकर पोषण सखियों ने प्रदर्शन किया. गिरिडीह और कोडरमा में प्रदर्शन पर बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की. बता दें कि पोषण सखियों को 7 माह से बेतन नहीं मिला है. जिसके लिए वो लगातार प्रदर्शन कर रही हैं.
गिरिडीह झंडा मैदान पोषण सखियों भूख हड़ताल की. जहां हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. गिरिडीह में प्रदर्शन का समर्थन करने भाकपा माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा समेत कर्मचारी नेता अशोक सिंह भी मौजूद रहे.

प्रदर्शन में पोषण सखी संघ की अध्यक्ष सैबून निशां के साथ रुपलाल महतो, निभा कुमारी, रुपारानी, रीना देवी, तारा कुमारी, निकेतन कुमारी, रिंकू कुमारी, रुबी देवी, समेत कई शामिल रहीं.


कोडरमा में पोषण सखी और सेविकाओं ने किया हड़ताल
कोडरमा जिला पोषण सखी और अतिरिक्त सेविकाओं ने अपनी मानदेय बकाया भुगतान के साथ कई मांगो को लेकर जिला मुख्यालय मे हड़ताल किया. हड़ताल के दौरान उपस्थित प्रदेश सह सचिव सुनिता देवी ने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे पर्व में भी पोषण सखी को बकाया मानदेय भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि आज यह हड़ताल राज्य के कई जिलों मे किया जा रहा है तथा मानदेय के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर कोडरमा उपायुक्त को आवेदन भी सौंपा गया है. सुनिता देवी ने बताया कि आवेदन मे मानदेय के अलावा न्यूनतम मजदूरी, बीमा व अवकाश की सुविधा, योग्यता के आधार पर पदोन्नति तथा ड्रेस कोड लागू करने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : बचपन के दोस्त को दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार, प्रेमिका को दो बच्चों संग लेकर फरार