
Ranchi: झारखंड में हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 250 के पार पहुंच गया है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 257 हो गई है. रांची में कोरोना के 131 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 32 नए पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं 7 लोग कोरोना से रिकवर होकर घर लौट गए हैं. बताते चलें कि झारखंड में पॉजिटिव मरीजों की तुलना में रिकवरी की रफ्तार धीमी है. जिससे कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चिंतित है. वहीं सभी को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए एसओपी का भी सख्ती से पालन कराने को कहा गया है जिससे कि कोरोना का संक्रमण तेजी से न बढ़े.
इसे भी पढ़ें:हॉकी वर्ल्ड कपः पहली बार भारतीय टीम में झारखंड की तीन बेटियां, सलीमा, संगीता और निक्की दिखाएंगी जलवा
किस जिले में कितने एक्टिव मरीज


रांची 131




बोकारो 5
देवघर 51
धनबाद 1
दुमका 1
इस्ट सिंहभूम 41
गढ़वा 1
गुमला 2
हजारीबाग 17
जामताड़ा 1
खूंटी 1
कोडरमा 1
पलामू 3
इसे भी पढ़ों: श्रावणी मेला: देवघर में बनेगा फुट ओवर ब्रिज, पथ सचिव ने टेंडर की प्रक्रिया में तेजी लाने का दिया निर्देश
झारखंड में नई गाइडलाइन
– बंद जगह, वर्क प्लेस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य
– स्कूल और कोचिंग को प्रोटोकॉल के लिए एसओपी/दिशानिर्देशों का पालन
– यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी पालन करेंगे
– होटल, रेस्टोरेंट समेत गेस्ट हाउस/धर्मशाला/लॉज आदि में SOP का होगा पालन
– शॉपिंग मॉल, मूवी हॉल और मल्टीप्लेक्स में SOP का अनुपालन करेंगे
– सभी धार्मिक स्थल/पूजा स्थल में जारी एसओपी का अनुपालन करेंगे
– जिम और योग संस्थान में एसओपी का अनुपालन करेंगे
– वर्क प्लेस और पब्लिक प्लेस में सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
– वर्क प्लेस में हैंड वॉश – सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी
– पब्लिक प्लेस में थूकना प्रतिबंधित
– बंद जगहों में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित किया जाना चाहिए
– सभी आईटीआई, कौशल विकास केंद्र और पॉलिटेक्निक संस्थानों में एसओपी का पालन करन होगा
– केंद्र और राज्य सरकार के प्रशिक्षण संस्थान कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, भारत सरकार द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन करेंगे
– केंद्र सरकार के विभिन्न प्राधिकरणों/झारखंड सरकार/यूनिवर्सिटी/कॉलेजों/स्कूलों द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं और निजी प्राधिकरणों/संस्थानों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परीक्षाएं स्वास्थ्य जारी एसओपी के अनुपालन में होंगी