
New Delhi: देश में कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है. रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या एक दिन गिरने के बाद फिर से तीन हजार को पार कर गया है. मंगलावर को 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,239 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार को 2,568 मामले सामने आए थे. मंगलवार को देश में कुल 54 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. खास बात यह है कि इनमें 52 सिर्फ केरल के थे.
इसे भी पढ़ें:ये झारखंड है, यहां बेटे से सिर्फ छह साल बड़ी है मां, पढ़ें पूरी खबर
मामले बढ़ने के साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 18,317 तक पहुंच गई है. देश में राजधानी दिल्ली से सबसे अधिक कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1,414 नए मामले सामने आए. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में 1,076 केस मिले थे. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 6000 के करीब पहुंच चुकी है. देश के अन्य राज्यों में कोरोना की स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र में 182 केस सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. वहीं, उत्तर प्रदेश में 193 केस, हरियाणा में 505 केस और केरल में 386 मामले सामने आए हैं.

