
Jamshedpur : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के नीट-2022 के झारखण्ड टॉपर बागबेड़ा स्थित प्रधान टोला निवासी आयुष कुमार झा को जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने उनके आवास पर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने आयुष के माता-पिता के साथ पूरे परिवार को बधाई दी. डॉ कविता परमार ने इस अवसर पर कहा कि आयुष कुमार झा ने झारखण्ड में टॉप करके बागबेड़ा का नाम पूरे प्रदेश में रौशन किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे बागबेड़ा जिला परिषद क्षेत्र में पठन-पाठन के लिए नया माहौल बनेगा. इस दौरान आयुष कुमार झा ने अपनी तैयारियों से संबंधित अनुभव भी कविता परमार के साथ साझा किया और उनसे भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया. विदित हो कि आयुष कुमार झा को 720 में से 695 अंक मिले है, जो ऑल इंडिया में 133 वां रैंक है. दूसरी ओर जिला पार्षद कविता परमार क्षेत्र में शिक्षा का स्तर सुधारते हुए बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : मूर्ति विसर्जन के लिए घर से निकला युवक पांच दिनों से है लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका