
Slide content
Slide content
Ranchi : पूर्व गणतंत्र दिवस परेड यानी पीआरडी में शामिल करने के लिए सेंटर जोन से एनसीसी कैडेट का सेलेक्शन किया जा रहा है. इसमें झारखंड के रांची विवि से 16 कैडेट शामिल हो रहे हैं. जिनमें 8 लड़के और 8 लड़कियां हैं.
रांची विवि की ओर से सिलेक्टेड कैडेट की लिस्ट रीजनल निदेशालय भेजी जा रही है. रांची विवि से जिनका सेलेक्शन हुआ है, वे 26 अक्टूबर को पटना में होने जा रहे राज्य स्तरीय सेलेक्शन शिविर में हिस्सा लेंगे..
पटना में आयोजित होने जा रहे शिविर से 30 कैडेट का चयन किया जाएगा. रांची विवि से 16 कैडेट का चयन परेड प्रदर्शन, साक्षात्कार और अन्य कला विधाओं के आधार पर किया गया है. पटना में आयोजित होने जा रही शिविर में झारखंड बिहार के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के एनसीसी कैडेट शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : आईआईसीएम श्रमिक संघ ने एग्जीक्यूटिव हेड का किया घेराव, हुआ बोनस का भुगतान