
Ranchi : नयासराय से रेलवे क्रासिंग तक की सड़क को दुरूस्त किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है. एक साल से यह सड़क काफी खराब स्थिति में है.
नया विधानसभा, ग्रेटर रांची एरिया से भी यह रास्ता सीधा जुड़ता है. ऐसे में अब पथ निर्माण विभाग ने इसे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. बीते दिनों इस सड़क के किनारे में मरम्मत का कार्य कराया गया था.
पेयजल विभाग ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क के किनारे को खोद दिया था,जिसके बाद से सड़क की स्थिति अच्छी नहीं थी. पथ विभाग ने इसे दुरूस्त कराया था, अब नये सिरे से पूरी सड़क मजबूतीकरण का कार्य किया जायेगा.


इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : कोरोना को देखते हुए झारखंड में नाइट कर्फ्यू की तैयारी, बंद हो जायेंगी कई सेवाएं



