
Palamu : पलामू प्रमंडल में पिछले 24 घंटे में एक गृहिणी और एक शिक्षिका का शव फांसी के फंदे पर झूलता बरामद किया गया. गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में शिशु विद्या मंदिर की शिक्षिका ने फांसी लगा दी जान दे दी. अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी. पलामू जिले के हुसैनाबाद में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. सोमवार की देर रात घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव मिला.
दो बच्चों की मां की संदिग्ध मौत
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बगीचा इलाके की रहने वाली दो बच्चों की मां पूजा केशरी की संदिग्ध मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. परिवार की ओर से इस संबंध में फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे पूजा शौच जाने की बात कह कर अपने कमरे से निकली. आधे घंटे बाद घर वालों ने उसे एक कमरे में फांसी के फंदे से लटकता पाया.


शिक्षिका ने फांसी लगाकर दी जान


भवनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित शिशु विद्या मंदिर की शिक्षिका ब्यूटी कुमारी ने अपने घर में फांसी लगा जान दे दी. घटना सोमवार की देर शाम की है. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . शिक्षिका की अगले महीने शादी होने वाली थी.