
Nalanda: राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के बाद अब मंगलवार सुबह से ही छात्र एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली को लेकर नालंदा रेलवे स्टेशन पर डेरा जमाए हुए हैं. यहां परीक्षार्थी ट्रैक पर बैठकर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं. इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है.
Slide content
Slide content
गौरतलब है कि इससे पहले रात को राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल अखाड़ा बन गया था. जहां पुलिस और प्रदर्शनकारी परीक्षार्थी आमने-सामने हो गए थे. इसी का नतीजा था कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे. इस दौरान कई राउंड पुलिस की ओर से गोले दागे गए थे. कई छात्रों को पुलिस ने अरेस्ट भी किया था. आरआरबी द्वारा एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब तक 15 क्षेत्रों के लिए रिजल्ट जारी किए गए हैं. इसके बाद छात्रों में रिजल्ट को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है. आरआरबी ने 13 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. जिसके रिजल्ट में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन कर लिया गया है. ऐसी परिस्थिति में एक उम्मीदवार की वजह से दो से तीन छात्र रेस से बाहर हो गए एवं सेलेक्शन से वंचित रह गए. इसी को लेकर छात्रों में बड़ी नाराजगी है. जो अब बिहार के अलग-अलग जिलों के रेलवे स्टेशन पर छात्रों की ओर से प्रदर्शन कर अपने गुस्से को प्रकट किया जा रहा है.