
Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में इलाजरत हर एक मरीज को सुविधा मिले इसको लेकर हर गतिविधियों पर एडीएम नंदकिशोर लाल नजर रखे हुए हैं. प्रत्येक दिन अस्पताल का निरीक्षण कर छोटी से छोटी खामियों को दूर करने के प्रयास में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार के शाम में प्रशासक ने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया जहां उन्हें मरीज के साथ ज्यादा अटेंडर के होने और साथ ही बेड में आराम फरमाते दे नाराजगी व्यक्त की. वहीं कतार लगा कर मरीज के अटेंडर को भोजन देते देख भड़क गए और वितरण कर्ता को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अटेंडर को भोजन देने के बजाय सीधे मरीज के बेड में जा कर दे. इसको लेकर उन्होंने कहा कि कतार लगाकर भोजन देने से अनानास भीड़ बढ़ती है दूसरी यह निश्चित नहीं रहता है कि वह भोजन मरीज तक मिला कि नहीं. बेड में मरीज को भोजन देने से यह सुनिश्चित हो जाएगी कि मरीज को भोजन प्राप्त हो गया है अब तक जो भी प्रक्रिया चल रही थी अब ऐसा नहीं होगा.
