
Ranchi : राज्य स्तरीय पदों में नियुक्ति परीक्षा सिर्फ एक बार मुख्य परीक्षा के रूप में होगी. सरकार ने पीटी परीक्षा का हटा दिया है. कैबिनेट के फैसले के बाद कार्मिक विभाग ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा मैट्रिक, 10 वीं स्तर संचालन संशोधन नियमावली 2021 को अधिसूचित कर दिया है.
राज्य स्तरीय पदों की 12 क्षेत्रीय, जनजातीय भाषा में किसी एक भाषा में अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होना होगा. इनमें उर्दू, संथाली, बांग्ला, मुंडारी, हो, खड़िया, कुड़ुख, उरांव, कुरमाली, खोरठा, नागपुरी, पंच परगनिया में किसी एक भाषा में परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे. इस परीक्षा संबंधित भाषा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.
इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : हवाई किराये में सरकार ने की भारी बढ़ोत्तरी, जाने किस उड़ान में लगेगा कितना किराया


जिला स्तरीय पदों के लिए भाषा की सूची या पाठ्यक्रम अलग से निर्धारित होगा


जिला स्तरीय पदों में चिन्हित क्षेत्रीय जनजातीय भाषा की सूची एवं पाठ्यक्रम कार्मिक विभाग अलग से तैयार कर रहा है. जल्द ही इसकी भी अधिसूचना जारी होगी. कार्मिक विभाग में स्नातक स्तरीय परीक्षा को भी अलग से अधिसूचित किया है.
इसे भी पढ़ें :इंटरनेट की दुनिया में मचेगा धमाल! अब Reliance Jio को टक्कर देने आ रही ये दिग्गज कंपनी