
Ranchi : खान सचिव पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़नेवाली हैं. उनसे भी अब ईडी पूछताछ करेगी. ईडी ने उन्हें समन जारी करते हुए 10 मई को सुबह 11 बजे बुलाया है. हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान इस पर नहीं आया है. वैसे पिछले चार दिनों की गतिविधियों को देखा जाये तो एक बार भी उसकी ओर से किसी तरह का औपचारिक बयान जारी नहीं किय़ा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर दावा है कि मंगलवार को पूजा सिंघल को ईडी कार्यालय में बुलाया गया है. इधर, दूसरी खबर यह भी सामने आ रही है कि राज्य सरकार एक दो दिन में पूजा सिंघल को निलंबित करने का फैसला ले सकती है. संभव है कि 11 मई को कैबिनेट की होनेवाली बैठक से पहले इस पर निर्णय ले लिया जाये.
इसे भी पढ़ें – बाबूलाल दल बदल मामला: अब मेरिट पर होगी सुनवाई, स्पीकर ने प्रारंभिक आपत्ति को किया खारिज
अभिषेक झा से जारी है पूछताछ



गौरतलब है कि पूजा सिंघल के ठिकानों पर पिछले दिनों ईडी की तरफ से हुई छापेमारी के दौरान उनके सीए सुमन कुमार के आवास से 19 करोड़ से अधिक कैश राशि बरामद हुई थी. इसके बाद सुमन कुमार और पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ जारी है. 8 मई को ईडी ने अभिषेक झा से पल्स अस्पताल में इन्वेस्टमेंट के अलावा अन्य संपत्तियों के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया था. आज भी उनसे पूछताछ हो रही है.



इसे भी पढ़ें- JJM: अब भी Jharkhand के 955 गांवों में नहीं है VWSC, 2024 तक हर घर को जल की डगर मुश्किल