
Kolkata: पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होने हैं. 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव होगा. सभी पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. कोलकाता के कालीघाट मंदिर में उन्होंने पूजा की और देवी मां से आशीर्वाद लिया.
‘पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर
पूजा के बाद उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर है. टीएमसी ने किसानों और केंद्र की नीतियों से गरीबों को लाभ नहीं होने दिया. राज्य में हिंसा और भ्रष्टाचार है. पहले, यह कम्युनिस्ट और कांग्रेस ने बंगाल को बर्बाद किया और अब टीएमसी ऐसा कर रही है. दरअसल, ‘दो मई को दीदी जाएगी और भाजपा आएगी.’
पुडुचेरी और तमिलनाडु में सार्वजनिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पुडुचेरी और तमिलनाडु में सार्वजनिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शाह पहले तमिलनाडु में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए शाह शनिवार देर रात चेन्नई पहुंच चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: बीमार है अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम, यूरोप में करा रहा है इलाज