
Ranchi: ग्राहकों को अब बैंकों में अपना पैसा जमा करने और निकालने के लिए भी चार्ज देना पड़ेगा. नवंबर माह से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर अलग से शुल्क देना पड़ेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा ने तो शुल्क लेना शुरू भी कर दिया है. वहीं अन्य बैंक जैसे बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, इंडियन बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी जल्द निर्णय लेंगे. यह जानकारी ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने दी.
इसे भी पढ़ें:अभिनंदन मामला : पाकिस्तानी सांसद ने पोल खोली, जनरल बाजवा के पैर कांप रहे थे, विदेश मंत्री को था डर, भारत करेगा हमला
निकासी के लिए अलग-अलग शुल्क तय

श्री त्रिवेदी ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने चालू खाता, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवर ड्राफ्ट अकाउंट से जमा-निकासी के अलग और बचत खाते से जमा-निकासी के अलग-अलग शुल्क तय किये हैं. लोन अकाउंट के लिए महीने में तीन बार ही निकासी फ्री होगी. इसके बाद पैसे निकालने पर हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये देने पड़ेंगे.


इसे भी पढ़ें:गुजरात दंगे 2002 : मोदी को क्लीन चिट देने पर झूठे आरोप लगाये गये, ‘ए रोड वेल ट्रेवल्ड’ में एसआईटी चीफ ने रहस्य खोला
पैसे जमा करने पर भी अब शुल्क, सीनियर सिटीजन को भी कोई राहत नहीं
बैंकों में बचत खाता रखने वाले ग्राहक भी सिर्फ तीन बार तक जमा मुफ्त में कर सकेंगे, लेकिन चौथी बार जमा करने पर 40 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. सीनियर सिटीजन को भी कोई राहत नहीं दी है. उन्होंने बताया कि यूनियन ने इसका विरोध किया है और जनहित में आदेश को वापस लेने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:1 नवंबर से घुड़सवारी ट्रेल राइड की होगी शुरुआत, घुड़सवारी खेल को मिलेगा बढ़ावा
बचत खाताधारकों के लिए ये हैं नये नियम
– महीने में सिर्फ तीन बार तक जमा व निकासी मुफ्त होगी
– चौथी बार जमा करने पर 40 रुपये लगेंगे
– चौथी बार से पैसे निकालने पर भी देने होंगे 100 रुपये
– सीनियर सिटीजन को भी कोई छूट नहीं
– जनधन खाताधारकों को पैसे जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देगा होगा, लेकिन निकालने पर 100 रुपये देने होंगे
ऋण खाता, कैश क्रेडिट, चालू खाता और ओवरड्राफ्ट के लिए ये हैं नये नियम
– एक दिन में एक लाख तक की रकम जमा करने पर कोई भी चार्ज नहीं लगेगा.
– एक लाख से ज्यादा होने पर एक हजार रुपये पर एक रुपए चार्ज (न्यूनतम 50 रुपये और अधिकतम 20 हजार रुपये)
– एक महीने में तीन बार पैसा निकासी पर कोई शुल्क नहीं
– चौथी बार से 150 रुपये प्रत्येक निकासी पर
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, देश की इकोनॉमी तेजी से पटरी पर लौट रही है, विपक्ष को लिया निशाने पर