
Ranchi: गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में डॉक्टर से दिखाने को भीड़ लगी रहती है. इस वजह से लोग वहां डॉक्टरों से कंसल्ट नहीं करना चाहते. रजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्टर से दिखाने में काफी समय जो निकल जाता है. ऐसे में अब लोगों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से 6 हॉस्पिटल्स में आनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिंग की शुरुआत की गई है. जहां एक क्लिक पर डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट मिलेगा. वहीं दिए गए डेट पर जाकर डॉक्टर से बिना किसी परेशानी के दिखा सकेंगे. इससे बेवजह टाइम बर्बाद नहीं होगा और घंटों लाइन में खड़े रहने की झंझट से छुटकारा भी मिल जाएगा. बताते चलें कि देशभर के 381 हॉस्पिटल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम से जुड़ चुके है.

इसे भी पढ़ें : एटीएम में पैसा भरने वाली एजेंसी को झांसा देकर विभिन्न बैंकों के 1.45 करोड़ रुपये का गबन, मामला दर्ज
एक ही आईडी से बाद में भी इलाज
रजिस्ट्रेशन के साथ ही हॉस्पिटल का एक यूनिक आईडी नंबर मरीजों को जारी किया जाएगा. इसी आईडी नंबर से वे भविष्य में कभी भी डॉक्टरों से कंसल्ट कर सकते है. जिसमें उनके ट्रीटमेंट की पूरी हिस्ट्री उपलब्ध होगी. ऐसे में डॉक्टरों के लिए मरीज का इलाज करना आसान होगा. वहीं मरीज को कौन सी दवाएं दी गई इससे भी इलाज में काफी मदद मिलेगी.
आईडी में ही रहेगी टेस्टिंग की रिपोर्ट
यूनिक आईडी से मरीजों की पूरी हिस्ट्री उपलब्ध होगी. वहीं आईडी के साथ मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट भी होगी. जिससे कि डॉक्टरों को मरीज के रिपोर्ट के लिए बार-बाक पेर नहीं मांगना होगा. एक क्लिक पर मरीज की रिपोर्ट भी उपलब्ध होगी. कहीं से भी अपनी यूनिक आईडी डालकर मरीज अपनी रिपोर्ट प्रिंट भी निकाल सकेंगे.
ये हॉस्पिटल्स आनलाइन जुड़े
- रिम्स, रांची
- एम्स, देवघर
- सदर हॉस्पिटल, रांची
- सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ साइकियाट्री, कांके
- सिविल हॉस्पिटल, गुमला
- कैंट जेनरल हॉस्पिटल, रामगढ़
ऐसे बुक करें अप्वाइंटमेंट
- आनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर जाए
- स्टेट सेलेक्ट करें
- हॉस्पिटल सेलेक्ट पर क्लिक करें
- सेलेक्ट अप्वाइंटमेंट
- मोबाइल वेरीफाइ करें
- डिपार्टमेंट सेलेक्ट करें
- अप्वाइंटमेंट की डेट सेलेक्ट कर लें
- सबमिट करते ही कंफर्मेशन मैसेज मिल जाएगा
Slide content
Slide content