
Chatra: चतरा भेडी फार्म में बकरों की नयी नस्ल विकसीत की जायेगी. सरकान ने दुग्ध और मांस के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भेड़ी फार्म में Goat Estate के विकस की योजना बना रही है. इस योजना के संचालन से सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में बजट पेश करने के दौरान उक्त बातों की जानकारी दी. चतरा भेड़ी फार्म के विकास मांग होती रही है.
इसे भी पढ़ें : निराशावादी बजट है: रघुवर दास

