
Patna: बिहार एसटीएफ ने सोमवार को छापेमारी कर दानापुर से कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके पास से 2 लाख रुपये कैश भी बरामद किया है. अपराधी मिथिलेश यादव मूल रूप से मधेपुरा जिले के शेखपुर चमन का रहने वाला है. मधेपुरा जिले का ही कुख्यात अपराधी है. पिछले 20 साल से इसकी तलाश चल रही थी. मगर, यह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. जिस कारण जिले की पुलिस इसे पकड़ नहीं पा रही थी.
इस कारण मिथिलेश को गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी एसटीएफस को दी गई. तब से टीम लगातार इसके बारे में पता लगा रही थी. काफी सारे इनपुट जुटाने के बाद इसका लोकेशन दानापुर मिला. जहां यह छीपकर रह रहा था. इसके ठिकाने की पहले रेकी कराई गई. फिर छापेमारी कर इसे पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम हेमंत सोरेन


बरामद हुए 2 लाख रुपए कहां से इसके पास आए और उसका क्या इस्तेमाल करने वाला था? इसके बारे में पता किया जा रहा है.




इस कुख्यात के उपर कुल 17 आपराधिक केस दर्ज हैं. इसमें हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट शामिल है. सारे केस साल 2000 से लेकर 2019 के बीच के हैं. सारे केस मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना में दर्ज हैं. साल 2002 में इसी थाना में कुख्यात मिथिलेश यादव पर साजिश के तहत हत्या करने और आर्म्स एक्ट का केस 92/2002 दर्ज हुआ था. इस केस में वो 20 साल से फरार था. अब जाकर पकड़ा गया है.
इसे भी पढ़ें:दस साल संविदा पर सेवा लेने के बाद एमआइएस कंसल्टेंट राजीव कुमार की सेवा की गयी समाप्त